ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट, लेटलतीफी से यात्री परेशान

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट, लेटलतीफी से यात्री परेशान

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट, लेटलतीफी से यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 07 Dec 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कोहरे की वजह से निरस्त हुई ट्रेनें ने यात्रियों की मुश्किल को बढ़ा दिया है। गुरुवार को शहीद एक्सप्रेस, प्रयाग बरेली पैसेंजर, वाराणासी बरेली एक्सप्रेस, फरक्का, फैजाबाद इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें निरस्त रही। वहीं, कुंभ एक्सप्रेस करीब 13 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। इससे यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।

लखनऊ होकर आने-जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन गुरुवार को रद रहा। इनमें मु ट्रेन 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14307 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस,14266 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, 14221 फैजाबाद-कानपुर-अनवरगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-ज मूतवी एक्सप्रेस, 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, 51813 झांसी पैसेंजर,14222 कानपुर-फैजाबाद एक्सप्रेस एवं 14265 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं ट्रेन 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 10.30 घंटे, 22411 नाहरलगुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे,12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटे,15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस 6.30 घंटे,13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 8.30 घंटे, 15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 13 घंटे, 12598 सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 घंटे एवं ट्रेन नंबर 64202 कानपुर-मेमू एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी के साथ लखनऊ पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें