ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबिना चले ही 17 घंटे लेट हो गई गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

बिना चले ही 17 घंटे लेट हो गई गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

24 घंटे देरी से आई कोटा पटना एक्सप्रेसलखनऊ। कार्यालय संवाददाताबीस घंटे से अधिक देरी से चल रही अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। ये ट्रेन गुरुवार को लखनऊ मंडल से नहीं...

बिना चले ही 17 घंटे लेट हो गई गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 15 Nov 2017 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

24 घंटे देरी से आई कोटा पटना एक्सप्रेस

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

बीस घंटे से अधिक देरी से चल रही अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। ये ट्रेन गुरुवार को लखनऊ मंडल से नहीं चलेगी। वहीं, जयनगर से चलने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस 18 को लखनऊ से निरस्त रहेगी। वहीं, गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस बिना चले ही 17 घंटे लेट हो गई। इसको लेकर यात्रियों ने डीआरएम से अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को कोटा पटना 24 घंटे से अधिक देरी से लखनऊ पहुंची। लेटलतीफी के नाम पर रेलवे ने यात्रियों से मजाक कर रहा है। गोरखपुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सुबह 6.35 बजे गोरखपुर से चलती है, जो सुबह 11.30 बजे लखनऊ पहुंचती है। यात्री चंद्रशेखर त्रिपाठी ने बताया कि एनटीईएस पर ट्रेन पहले दो घंटे, फिर तीन घंटे उसके बाद करीब 17 घंटे लेट दिखाने लगी। बाद में जानकारी करने पर पता चला कि गोरखपुर से ट्रेन चली ही नहीं है। ये ट्रेन रात 11.30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंचेगी। अगर ट्रेन रिशिड्यूल की गई थी तो उसकी जानकारी रेलवे को यात्रियों को देना चाहिए। ताकि वह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन न आते।

ये ट्रेनें रही लेट

ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों का हुजूम स्टेशन पर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी लखनऊ होकर आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनें कई घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। इनमें ट्रेन 12356 अर्चना एक्सप्रेस 16 घंटे, 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 17.30 घंटे, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 8.30 घंटे, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8 घंटे, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 11 घंटे, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस14.30 घंटे, 14864 मरुधर एक्सप्रेस 5 घंटे,22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस 13.30 घंटे, 14008 सद्भावना एक्सप्रेस 5.30 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस 13 घंटे, 12327 उपासना एक्सप्रेस 6 घंटे,12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 7 घंटे,13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 24.30 घंटे, 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 19 घंटे, 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 12 घंटे, 03428 हरिद्वार-मालदा एक्सप्रेस 16 घंटे, 14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस 7.30 घंटे,13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10.30 घंटे और यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें