Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTrain Halt at Fafamau Station from January 14-17 for Six Services
लखनऊ से गुजरने वाली छह ट्रेन फाफामऊ में रुकेंगी
Lucknow News - प्रयागराज संगम से होकर जाने वाली छह ट्रेनों का 14 से 17 जनवरी तक फाफामऊ स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। इसमें प्रयाग-लखनऊ, लखनऊ-प्रयाग, प्रयाग-हरिद्वार, हरिद्वार-प्रयाग, प्रयाग-बरेली और बरेली-लखनऊ...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 11:18 PM
प्रयागराज संगम से होकर जाने वाली (बिना रुके) छह ट्रेनों का 14 से 17 जनवरी तक फाफामऊ स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा। गाड़ी संख्या 14209 प्रयाग जंक्शन-लखनऊ जंक्शन और 14210 लखनऊ-प्रयाग जंक्शन 14 से 17 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 14229 प्रयाग-हरिद्वार जंक्शन 14 से 16 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 14230 हरिद्वार-प्रयाग जंक्शन 14 से 15 जनवरी तक, 14307 प्रयाग-बरेली जंक्शन 14 से 17 जनवरी तक और 14308 बरेली-लखनऊ एक्सप्रेस 14 से 16 जनवरी तक ठहराव रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।