ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउन्नाव एलटीटी एक्सप्रेस हादसे की जांच शुरू दर्ज हुए बयान

उन्नाव एलटीटी एक्सप्रेस हादसे की जांच शुरू दर्ज हुए बयान

उत्तर रेलवे के उन्नाव रेलवे स्टेशन पर 21 मई को एलटीटी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ की गठित जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को कमेटी मंडल रेल कार्यालय पहुंची। यहां...

उन्नाव एलटीटी एक्सप्रेस हादसे की जांच शुरू दर्ज हुए बयान
Center,LucknowFri, 02 Jun 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर रेलवे के उन्नाव रेलवे स्टेशन पर 21 मई को एलटीटी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ की गठित जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को कमेटी मंडल रेल कार्यालय पहुंची। यहां पर उन्होंने गार्ड, लोको पायलट, उन्नाव रेलवे स्टेशन मास्टर समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए। पिछले रविवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई थी। हादसे की वजह पता लगाने के लिए महाप्रबंधक ने सीआरएसई विकास पुरवार, एडीआरएम एसके सपरा और अतिरिक्त मुख्य सुरक्षा अधिकारी एएन मिश्र की एक जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी ने शुक्रवार को सुबह सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद कमेटी ने हादसे से जुड़े रेल कर्मचारियों इनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड आदि के बयान दर्ज किए। अधिकारियों का कहना है कि अभी कई और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें