Tragic Suicide of Contract Worker s Wife in Bhadoi Village Allegations of Dowry Death लेसा संविदा कर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Suicide of Contract Worker s Wife in Bhadoi Village Allegations of Dowry Death

लेसा संविदा कर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत

Lucknow News - बंथरा थाना क्षेत्र के भदोई गांव में सुबह हुई घटना सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 15 Sep 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
लेसा संविदा कर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत

बंथरा थाना क्षेत्र के भदोई गांव में सुबह हुई घटना सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा में सोमवार को बिजली विभाग के संविदा कर्मी की पत्नी ने विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। भदोई गांव निवासी 30 वर्षीय इशिका कुमार गौतम उर्फ अंजू पत्नी अजीत गौतम ने सुबह कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इशिका व अजीत में दवा लाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने खुदकुशी की है। इशिका की देवरानी ने कमरे में झांक कर देखा तो घटना की जानकारी हुई।

उसने परिजनों को सूचना दी। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का पति अजीत गौतम दुबग्गा के आम्रपाली पावर हाउस के मीटर विभाग में संविदा कर्मी है। साल 2017 में अजीत की सरोजनीनगर के गौरी निवासी भोलानाथ की बेटी अंजू उर्फ इशिका से शादी हुई थी। मृतका के पिता भोलानाथ ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। तीन साल पहले मारपीट के बाद दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में परिवार की इज्जत और बच्चों के भविष्य को देखते हुए समझौता कर लिया गया था। लेकिन सुलह के बाद भी पति का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि सास के साथ भी घरेलू कामकाज को लेकर अंजू का विवाद होता रहता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।