
क्राइम संक्षेप खबरें
संक्षेप: Lucknow News - करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत निगोहां, संवाददाता निगोहां के मीरखनगर में पंखे
करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत निगोहां, संवाददाता निगोहां के मीरखनगर में पंखे से उतरे करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत हो गई। निगोहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शैलेन्द्र कुमार धीमान के मुताबिक बेटी महक (13) गुरुवार सुबह घर में साफ- सफाई कर रही थी। इस बीच कमरे में रखे फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। चीख सुनकर परिवार वाले भागकर कमरे में पहुंचे तो महक बेसुध पड़ी थी। तार हटाकर पंखा दूर कर महक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

माइक्रोवेव की रिपेयरिंग करते समय झुलसा, मौत लखनऊ, संवाददाता हुसैनाबाद में दुकान पर माइक्रोवेव की रिपेयरिंग करते समय दुकानदार लताफत रसूल (38) की मौत हो गई। कैंपवेल रोड निवासी शीरी के मुताबिक पति लताफत रसूल हुसैनाबाद में बिजली उपकरण रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। गुरुवार को लताफत हुसैन माइक्रोवेव की रिपेयरिंग कर रहे थे। इस बीच खुले तार की चपेट में आकर झुलस गए। दुकान में मौजूद कर्मचारी असलान ने स्विच बंद किया। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों लताफत को मृत घोषित कर दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




