Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Electrocutions Teenager and Repairman Die from Electric Shock
क्राइम संक्षेप खबरें

क्राइम संक्षेप खबरें

संक्षेप: Lucknow News - करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत निगोहां, संवाददाता निगोहां के मीरखनगर में पंखे

Thu, 14 Aug 2025 11:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत निगोहां, संवाददाता निगोहां के मीरखनगर में पंखे से उतरे करंट की चपेट में आकर किशोरी की मौत हो गई। निगोहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शैलेन्द्र कुमार धीमान के मुताबिक बेटी महक (13) गुरुवार सुबह घर में साफ- सफाई कर रही थी। इस बीच कमरे में रखे फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। चीख सुनकर परिवार वाले भागकर कमरे में पहुंचे तो महक बेसुध पड़ी थी। तार हटाकर पंखा दूर कर महक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

माइक्रोवेव की रिपेयरिंग करते समय झुलसा, मौत लखनऊ, संवाददाता हुसैनाबाद में दुकान पर माइक्रोवेव की रिपेयरिंग करते समय दुकानदार लताफत रसूल (38) की मौत हो गई। कैंपवेल रोड निवासी शीरी के मुताबिक पति लताफत रसूल हुसैनाबाद में बिजली उपकरण रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। गुरुवार को लताफत हुसैन माइक्रोवेव की रिपेयरिंग कर रहे थे। इस बीच खुले तार की चपेट में आकर झुलस गए। दुकान में मौजूद कर्मचारी असलान ने स्विच बंद किया। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों लताफत को मृत घोषित कर दिया।