गोमती में नहाते समय युवक डूबा
Lucknow News - लखनऊ के बीकेटी के कुम्हरावां निवासी 25 वर्षीय मो. मुस्तफा डालीगंज पुल के पास गोमती में नहाते समय डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मुस्तफा को मिर्गी की...

लखनऊ। बीकेटी के कुम्हरावां निवासी मो. मुस्तफा (25) डालीगंज पुल के पास गोमती में नहाते समय डूब गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। कुम्हरावां निवासी मो. मुस्तफा (25) भाई मो. मुअज्जम के साथ डालीगंज में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मामा रईस के घर आया था। सोमवार दोपहर 12 बजे मुस्तफा भाई के साथ डालीगंज पुल होते हुए गोमती के किनारे पहुंचे। मुस्तफा गोमती में नहाने उतर गए। वहीं भाई मुअज्ज्जम नदी के किनारे तट पर खड़ा था। गहरे पानी में जाने पर मुस्तफा डूबने लगा। यह देख मोअज्जम चीख पुकार मचाने लगा।
आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से मुस्तफा की तलाश की। इस बीच एसडीआरएफ भी आ गई। इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि मुस्तफा को मिर्गी की बीमारी भी थी। मंगलवार सुबह फिर खोजबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




