Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Deaths at Kumbh Mela 37 Lives Lost Due to Stampede and Accidents

महाकुम्भ भगदड़ में हुई 37 मौतें

Lucknow News - -मौनी अमावस्या पर 30 के अलावा सात की अन्य जगह मौत हुई लखनऊ, विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ भगदड़ में हुई 37 मौतें

-मौनी अमावस्या पर 30 के अलावा सात की अन्य जगह मौत हुई लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बुधवार को बताया कि महाकुम्भ में दो स्थानों पर भगदड़ में कुल 37 लोगों की मृत्यु हुई थी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन संगम नोज पर बैरिकेड टूटने के कारण 66 श्रद्धालु चपेट में आ गए थे। सरकार की त्वरित कार्रवाई से 36 घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया और 30 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई, इसमें 29 की पहचान कर ली गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के अंदर अलग-अलग जगह पर और भी अन्य स्थानों पर कुछ प्रेशर पॉइंट बने हुए थे, जहां कुछ लोग घायल हुए सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें भी 7 लोगों की मौत हुई थी। घायल 36 श्रद्धालु में से 35 को उनके परिजन लेकर के चले गए एक श्रद्धालु अभी वहां पर उपचार आधीन है। प्रशासन की तत्परता और श्रद्धालुओं के अनुशासन के कारण स्थिति को जल्दी नियंत्रण में लिया गया। सरकार ने 24 घंटे पहले ही समीपवर्ती जिलों में श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाई थी, जिससे संभावित बड़े हादसों को टाला जा सका।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों और जिलों में घटने वाले हादसों को प्रयागराज महाकुम्भ की घटना से जोड़कर प्रचारित करना उचित नहीं है। संत समाज ने उस दिन अमृत स्नान को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। संतों और श्रद्धालुओं की यही संयमशीलता उत्तर प्रदेश की संस्कृति और भारतीय आस्था को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाती है। प्रयागराज कुम्भ के दौरान सोनभद्र, अलीगढ़ या अन्य जगहों पर महास्नान में आने और वापस जाने के दौरान जो श्रद्धालु सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हमारी संवेदना परिवारजनों के प्रति है। सरकार उनके साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी। प्रश्न यह है कि इस पर राजनीति करना कितना उचित है। काहिरा, नेपाल, झारखंड व देश की अन्य दुर्घटनाओं को महाकुम्भ व झूंसी के साथ जोड़कर दुष्प्रचार कर के अफवाह फैलाने का कार्य हो रहा है, ऐसा करने वाले आखिर कौन लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें