ट्रेन से गिरकर पान व्यापारी की मौत
Lucknow News - खरगापुर में शनिवार रात ट्रेन से गिरकर पान व्यापारी शैलेन्द्र (50) की मौत हो गई। वह कानपुर से लखनऊ लौटते समय गिर गए। गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने कोई आरोप नहीं...

खरगापुर में शनिवार रात ट्रेन से गिरकर पान व्यापारी शैलेन्द्र (50) की मौत हो गई। गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उदयगंज नई बस्ती निवासी शैलेन्द्र (50) हुसैनगंज चौराहे पर पान की दुकन चलाते थे। भाई बिल्लू ने बताया कि शैलेन्द्र शनिवार सुबह कानपुर लाल बंगला स्थित बेटी की ससुराल गए थे। बेटी से मिलकर रात में कानपुर से ट्रेन से लखनऊ आ रहे थे। देर रात खरगापुर में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह गोमतीनगर पुलिस ने शैलेन्द्र के फोन से हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव की शिनाख्त भाई शैलेन्द्र के रूप में की। परिवार वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह चारबाग या ऐशबाग जाने के बजाय खरगापुर कैसे पहुंच गए। परिवार भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।