ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवसूली से इनकार किया तो ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर को किया जख्मी

वसूली से इनकार किया तो ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर को किया जख्मी

- तेलीबाग चौराहा पर मुरादाबाद जा रहे भूसी लदे ट्रक से मांगी थी वसूली - सड़क पर ट्रक तिरछा खड़ा करके किया हंगामा लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादपीजीआई में तेलीबाग चौराहा पर सोमवार को वसूली से इनकार करने पर...

वसूली से इनकार किया तो ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर को किया जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

- तेलीबाग चौराहा पर मुरादाबाद जा रहे भूसी लदे ट्रक से मांगी थी वसूली - सड़क पर ट्रक तिरछा खड़ा करके किया हंगामा लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादपीजीआई में तेलीबाग चौराहा पर सोमवार को वसूली से इनकार करने पर ट्रैफिक सिपाही ने ट्रक ड्राइवर से मारपीट की। आरोप है कि सिपाही ने उसे धारदार हथियार मारकर जख्मी कर दिया। बीच सड़क ट्रक खड़े होने से यहां पर जाम लग गया। सूचना के बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल पहुंचाया। देर रात इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। मुरादाबाद निवासी नौशाद मुरादाबाद से सुलतानपुर गया था। वह सोमवार को सुलतानपुर से ट्रक पर भूसी लादकर मुरादाबाद जा रहा था। जबकि उसका साथी भूरा दूसरे ट्रक से पीछे आ रहा था। ड्राइवर का आरोप सिपाहियों ने धारदार हथियार मारकर किया जख्मी नौशाद ने बताया कि वह तेलीबाग चौराहा पर पहुंचा ही था कि दो ट्रैफिक सिपाहियों ने उसे रोक लिया। फिर दो सिपाही ट्रक पर चढ़कर नौशाद से वसूली मांगने लगे। इनकार करने पर सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि ट्रैफिक सिपाहियों ने धारदार हथियार से नौशाद पर हमला करके लहूलुहान कर दिया। नौशाद के शोर मचाने पर सिपाही कूदकर भाग गए। सड़क पर ट्रक तिरछा करके खड़ा करके लगा दिया जाम प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नौशाद का साथी भूरा ट्रक लेकर पीछे आ रहा था। उसने पूरा मामला समझा तो ट्रक को बीच सड़क पर तिरछा खड़ा कर दिया। जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संजीव यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों ट्रक को किनारे करवाने के बाद नौशाद का मेडिकल कराया। पुलिस ने पड़ताल के बाद बताया कि नौशाद ने खुद को जख्मी किया है। वहीं, लोगों का कहना है कि ट्रैफिक सिपाहियों ने नौशाद के साथ मारपीट की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें