Tourism Minister Jayveer Singh Emphasizes Timely Promotions and Eco-Tourism Development in Uttar Pradesh होटलों में कमरे बढ़ाने के लिए करें हरसंभव प्रयास: जयवीर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTourism Minister Jayveer Singh Emphasizes Timely Promotions and Eco-Tourism Development in Uttar Pradesh

होटलों में कमरे बढ़ाने के लिए करें हरसंभव प्रयास: जयवीर

Lucknow News - -समीक्षा बैठक में पर्यटन मंत्री बोले कर्मियों के प्रोन्नति, तबादले व लंबित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 7 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
होटलों में कमरे बढ़ाने के लिए करें हरसंभव प्रयास: जयवीर

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रोन्नति, स्थानांतरण, संबद्धता एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित हो। जिलों में अधिकारियों की रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण नीति-2025 के तहत जल्द प्रस्ताव तैयार कराया जाए। उन्होंने सेवा संबंधी लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र समाधान किया जाने की भी हिदायत दी। निर्देश दिए कि सोनभद्र में स्थित करोड़ों वर्ष पुराने जीवाश्म पार्क को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही 30 सितंबर तक पूरा करें। पर्यटन मंत्री बुधवार को पर्यटन भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने प्रदेश को 01 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए सिरे से तैयारी की जाए। होटल, ढाबों, बारातघर, ग्रामीण होम स्टे एवं शहरी होम स्टे के लिए चिन्हित आवासों में कमरों की संख्या बढ़ाई जाए। जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से इको पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में पर्याप्त सहयोग लिया जाए। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से भी समन्वय किया जाए। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने होटल-ढाबा में बेहतर सुविधाएं तथा प्रदेश में होटल ऑक्यूपेंसी बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में यूपीटीडीसी की एमडी सान्या छावड़ा, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र, उपनिदेशक मुख्यालय कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।