Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTourism Development and Beautification of Ancient Budheshwar Mahadev Temple in Lucknow

आलम नगर के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
आलम नगर के प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग 2.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है, जिसमें एक करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। राजा बख्शी द्वारा स्थापित यह भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का बड़ा रेला उमड़ता है। उल्लेखनीय है बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के साथ एक दिलचस्प किंवदंती जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि भगवान राम ने सीताजी और लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी। लखनऊ का यह लोकप्रिय स्थान शहर के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है।

जयवीर सिंह ने बताया कि सरकार ने इस मंदिर के पर्यटन विकास का निर्णय लिया है। मंदिर के प्राचीन गौरव को स्थापित करने के लिए स्वीकृत धनराशि से बाउण्ड्रीवाल, गेटों का निर्माण, इण्टरलाकिंग, रिटेनिंग वाल, पाथवे रेलिंग, पत्थर लगाने का कार्य, प्रकाश व्यवस्था, बेंच सहित कई और कार्य कराए जाएंगे। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए धार्मिक-आध्यात्मिक सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर निरंतर पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें