ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआज ड्राइवर कंडक्टरों को बांटने के लिए नहीं है वेतन

आज ड्राइवर कंडक्टरों को बांटने के लिए नहीं है वेतन

लखनऊ। निज संवाददाता वेतन पाने की उम्मीद में बैठे सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टरों को आज निराश होना पड़ेगा। सिटी ट्रांसपोर्ट में तैनात ड्राइवर कंडक्टरों के अलाव अन्य कर्मियों को हर महीने की 25 तारीख को...

आज ड्राइवर कंडक्टरों को बांटने के लिए नहीं है वेतन
Center,LucknowWed, 24 May 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता वेतन पाने की उम्मीद में बैठे सिटी बस के ड्राइवर कंडक्टरों को आज निराश होना पड़ेगा। सिटी ट्रांसपोर्ट में तैनात ड्राइवर कंडक्टरों के अलाव अन्य कर्मियों को हर महीने की 25 तारीख को मिलने वाला वेतन नहीं मिलेगा। इस बार 25 तारीख को वेतन बांटने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट के पास पैसा ही नहीं है। ऐसे में गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो पर तैनात 800 ड्राइवर कंडक्टर के अलावा अन्य कर्मियों को वेतन कब मिलेगा यह अभी तय भी नहीं है। सिटी बसों के दोनों डिपो पर तैनात कर्मियों को हर महीने तकरीबन 60 लाख रुपए वेतन बांटे जाते हैं। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान बतातें है कि नगरीय निदेशालय में निदेशक की तैनाती न होने से बजट का पैसा अभी पास नहीं हुआ है। लिहाजा इस बार कर्मियों को तय समय पर वेतन नहीं मिल सकेगा। सिटी ट्रांसपोर्ट की हालत यह हो गई है कि सीएनजी का करोड़ों रुपए बकाया है। ऐसे बुधवार को पांच लाख रुपए ग्रीन गैस को देकर सीएनजी खरीदी है। रोजाना बसों से होने वाली कमाई से सीएनजी बसों में भरवाया जा रहा है। ताकि दैनिक यात्रियों को बसों की सेवाएं मिलती रहे। अगर समय रहते बजट नहीं मिला तो वेतन, सीएनजी, बसों की मरम्मत बंद होने सिटी बसों के संचालन ठप हो जाएगा। रोजाना सिटी बसों से सात लाख की आय पर ग्यारह लाख रुपए का खर्च है। ऐसे में हर महीने सिटी ट्रांसपोर्ट को एक करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें