ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसेफ सिटी परियोजना की उच्च समिति के अध्यक्ष बने तिवारी

सेफ सिटी परियोजना की उच्च समिति के अध्यक्ष बने तिवारी

राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेफ सिटी परियोजना को जमीन पर उतारने और उसकी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय उच्च समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की है। इस समिति के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्य...

सेफ सिटी परियोजना की उच्च समिति के अध्यक्ष बने तिवारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Mar 2020 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेफ सिटी परियोजना को जमीन पर उतारने और उसकी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय उच्च समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की है। इस समिति के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी होंगे।

यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोमवार को अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए ट्वीट करके दी गई है।

गोवर्धन परिक्रमा सर्विस रोड के लिए 115 करोड़ मंजूर

मुख्यमंत्री ने मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के बाहर चारों ओर दस मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग और बिजली के कामों के लिए 115.71 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट करके दी गई है।

बाराबंकी व खीरी में अतिरिक्त बैरक निर्माण

मुख्यमंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी और बाराबंकी की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए क्रमश: 150 और 100 बैरक बनाए जाने के लिए 7.78 करोड़ और 6.05 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह जानकारी भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट करके दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें