ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपल्लव जी के लिए---- ‘आरत की जय हनुमान लला की

पल्लव जी के लिए---- ‘आरत की जय हनुमान लला की

जेठ का तीसरा बड़ा मंगललखनऊ। निज संवाददाताजेठ के तीसरे बड़े मंगल पर राजधानी के हनुमान मन्दिरों में पनवसुत की जय जयकार रही। हजरतगंज के हनुमान मन्दिर, अलीगंज नये व पुराने हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु,...

पल्लव जी के लिए----    ‘आरत की जय हनुमान लला की
Center,LucknowTue, 30 May 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जेठ का तीसरा बड़ा मंगललखनऊ। निज संवाददाताजेठ के तीसरे बड़े मंगल पर राजधानी के हनुमान मन्दिरों में पनवसुत की जय जयकार रही। हजरतगंज के हनुमान मन्दिर, अलीगंज नये व पुराने हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु, मेडिकल कालेज चौराहा स्थित छांछी कुंआ हनुमान मन्दिर, पक्कापुल स्थित लेटे हुए हनुमान मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में भोर की हनुमान जी आरती ‘आरत की जय हनुमान लला की के समय मन्दिर भक्ति के रंग में रंग गया। कोई आरती के स्वर को गुनगुना रहा था तो कोई भक्त अपने आराध्य के चरणों की ओर सिर झुका था। तीसरे मंगल पर भी शहर भर में भण्डारे का आयोजन हुए। छांछी कुआ हनुमान मन्दिर के सचिव कमलेश तिवारी ने भोर के पांच बजे मन्दिर के पट खोले। पहले आरती हुई उसके बाद दर्शन का क्रम शुरु हुआ। मन्दिर में भण्डारे के साथ-साथ लोग हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड की पुस्तक का वितरण किया। शाम को महंत अंजनी दास के सानिध्य में सुन्दरकाण्ड का पाठ हुआ। चौक चौराहा स्थित प्राचीन श्री कोतवालेश्वर मन्दिर में जेठ के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी महाराज का फूलों से शृंगार हुआ। इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। शाम को जब मन्दिर के पुजारी विशाल गौड़ ने हनुमान जी की आरती की तो मन्दिर में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। सुन्दरकाण्ड ने मन मोहाबीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर में सुबह पहले आरती हुई उसके बाद 11 किलो लड्डू का भोग लगा। मन्दिर की ओर से बाहर भण्डारे के आयोजन हुए। शाम को तिवारी बन्धु द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ हुआ। पाठ के संगीतमय प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय बन गया। अमीनाबाद हनुमान मन्दिर में सिन्दूर और चमेली के तेल से हनुमान जी महाराज का शृंगार किया गया। तालकटोरा स्थित बालाजी मन्दिर में सोने, चांदी के वर्क से बाबा का शृंगार किया गया। पक्कापुल स्थित लेटे हुए हनुमान मन्दिर गेंदे और गुलाब से सजाया गया। सुन्दरकाण्ड के बाद प्रसाद वितरण हुआ। अलीगंज के नये व पुराने हनुमान मन्दिर में हनुमान जी महाराज का फूलों से और सिंदूर से शृंगार हुआ। । शोभा यात्रा निकलीभारतीय हिन्दू युवा महासंघ की ओर जेठ के बड़े मंगल पर भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा प्रदेश कार्यालय सआदतगंज से प्रारम्भ हुई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे चल रहे थे। यात्रा में बज रहे डीजे के भक्तगीतों पर लोग झूम रहे थे। यात्रा थाना बाजार खाला, नक्खास, मेडिकल कालेज चौराहा होते हुए हनुमान सेतु पर समाप्त हुई। इसमें विधायक सुरेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिन्हा, आशीष तिवारी, समीर द्विवेदी, हिमांशू तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा रकाबगंज चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर, आईटीआई चौराहा अलीगंज हनुमान मन्दिर, इन्दिरानगर सी ब्लाक हनुमान मन्दिर, नाका चौराहा के हनुमान गढ़ी मन्दिर, दुबग्गा के बरदानी हनुमान मन्दिर, आलमबाग के शिवमूर्ति हनुमान मन्दिर, चारबाग के त्रिलोचन हनुमान मन्दिर, इन्दिरानगर के भूतनाथ मन्दिर, सीतापुर रोड स्थित हाथी बाबा मन्दिर, डालीगंज के बिहारी जी मन्दिर, सहित अन्य मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।------------------------------इनसेट----जगह-जगह हुए भण्डारेजेठ के तीसरे बड़े मंगल पर राजधानी में जगह-जगह भण्डारे के आयोजन हुए। कही बूंदी,पूड़ी सब्जी, हलवा, छोला-चावल बंटा तो कही आइस्क्रीम और जलजीरा बांटा गया। हनुमंत भक्त मनीष गुप्ता की ओर से जेठ के तीसरे बड़े मंगल पर भण्डारे का आयोजन हनुमान सेतु मन्दिर के पार्किंग स्थल पर किया गया सुबह से शुरु हुये भण्डारे में बड़ी संख्या में लोगों ने बूंदी, पूड़ी सब्जी और आइस्क्रीम को प्राप्त किया। मनीष गुप्ता ने बताया कि पिछले करीब 11 वर्षो से जेठ के तीसरे मंगल पर भण्डारे का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर मनोज गुप्ता, सृजल गुप्ता, हर्षल, रामेन्द्र श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, रिदम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। भाजपा नेताओं की ओर से विष्णुपुरी कालोनी अलीगंज में भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता रोहित सिंह, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह, मिथलेष त्रिपाठी, अनिल सिंह, आलोक शुक्ला आदि लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें