टाइल्स कारोबारी पर हमला कर जेवर और कैश लूटा
काकोरी के भुलई खेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात टाइल्स कारीगर के बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश घर में रखे जेवर लूट कर फरार हो...
टाइल्स कारीगर के मकान में बदमाशों ने बोला धावा
- दम्पति के सिर पर हमला कर लूटे रुपये और जेवर
काकोरी, संवाददाता
काकोरी के भुलई खेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात टाइल्स कारीगर के बदमाशों ने धावा बोल दिया। खटपट की आवाज होने पर कारीगर और उसकी पत्नी की नींद टूटी। बदमाशों को देख दम्पति विरोध करने लगे। जिस पर बदमाशों ने दोनों के सिर पर भारी चीज से वार किया और घर में रखे जेवर लूट कर फरार हो गए।
भुलई खेड़ा निवासी रमेश सिंह के अनुसार शुक्रवार रात लगभग दो बजे पत्नी ममता सिंह के साथ सो रहे थे। तभी एक बदमाश दीवार फांदकर कमरे में घुस आया और बक्शे में रखे पांच हजार की नकदी मोबाइल पायल चोरी कर लिया। ममता के कान से सोने के बाला निकालते समय ममता जग गयी और शोर मचाया। शोर सुनकर घर के बाहर खड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने मिलकर रमेश और ममता के सिर पर स्टील की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। घायलों का शोर सुनकर दूसरे कमरे मे सो रहा बेटा प्रशांत सिंह ने बदमाशों को दौड़ा लिया। अकेला देखकर बदमाशों ने प्रशांत के ऊपर भी हमला करने का प्रयास किया। प्रशांत ने घर मे घुसकर जान बचाई जिसके बाद बदमाश आम की बागों में घुसकर भाग निकले। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।