यूपी की आठ दीदियां स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बुलाई गईं
- तीन लखपति दीदी और पांच ड्रोन दीदियों को मिला निमंत्रण लखनऊ। विशेष संवाददाता
- तीन लखपति दीदी और पांच ड्रोन दीदियों को मिला निमंत्रण लखनऊ। विशेष संवाददाता
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तीन दीदियों को भारत सरकार ने आमंत्रित किया है। मिशन से जुड़कर काम करने वाली तीन लखपति दीदी और पांच ड्रोन दीदी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।
ग्रामीण दीदियों को लाल किले के कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रति आभार व्क्त किया है। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से दीदियों का उत्साह बढ़ेगा। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर दीदियों के आने-जाने व रहने खाने की व्यवस्था करने के लिए तीन नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी तथा आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह में इन दीदियों को सम्मिलित होना है। लखपति दीदियों में राधा लक्ष्मी अयोध्या से, सीमा देवी वाराणसी से तथा राजश्री शुक्ला बाराबंकी से हैं। वहीं ड्रोन दीदियों में सुनीता देवी सीतापुर से, अंजना यादव अमेठी से, अल्पना रानी बिजनौर से, सुनीता बाबा खीरी से तथा आशा देवी वाराणसी से हैं। दीदियों को 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचना है और 16 अगस्त को वापसी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।