ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसड़क हादसों में फार्मासिस्ट समेत तीन की मौत

सड़क हादसों में फार्मासिस्ट समेत तीन की मौत

लखनऊ। निज संवाददाताबाजारखाला स्थित नए फ्लाईओवर पर गुरुवार दोपहर स्कूटी फिसलने से फार्मासिस्ट विजय वंश (42) की मौत हो गई। हादसे में विजय के बहनोई...

सड़क हादसों में फार्मासिस्ट समेत तीन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 05 Nov 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

बाजारखाला स्थित नए फ्लाईओवर पर गुरुवार दोपहर स्कूटी फिसलने से फार्मासिस्ट विजय वंश (42) की मौत हो गई। हादसे में विजय के बहनोई गम्भीर रूप से घायल हो गए। दूसरा हादसा सरोजीनगर नगर में हुआ। जहां सड़क पार करते वक्त बेकाबू वाहन की चपेट में आने से धीरेंद्र श्रीवास्तव (45) की मौत हो गई। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी में हुए सड़क हादसे में घायल एसआईटी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह यादव (57) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

तालकटोरा सरीपुरा कॉलोनी निवासी विजय वंश राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में फार्मासिस्ट थे। गुरुवार दोपहर विजय बहनोई कन्हैयालाल के साथ स्कूटी से जा रहे थे। वह लोग मिल एरिया-हैदरगंज फ्लाईओवर पर पहुंचे थे। तभी विजय की स्कूटी फिसल गई। हेल्मेट नहीं पहनने के कारण विजय के सिर में गम्भीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए। इंस्पेक्टर बाजारखाला विजयेंद्र सिंह के मुताबिक विजय और कन्हैयालाल को ट्रामा सेंटर भेजा गया था। जहां विजय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऐशबाग सचिवालय कॉलोनी निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव (45) निजी कंपनी में काम करते थे। बुधवार रात वह सरोजनीनगर गए थे। दरोगा खेड़ा के पास सड़क पार कर रहे धीरेंद्र को बेकाबू वाहन ने कुचल दिया था। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनन्द शाही के मुताबिक मोबाइल की मदद से भाई वीरेंद्र को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां धीरेंद्र की मौत हो गई।

घायल एसआईटी इंस्पेक्टर की मौत

23 अक्टूबर की सुबह ड्यूटी पर जाते वक्त एसआईटी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह यादव को कार ने टक्कर मार दी थी।घायल जयवीर का अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां बुधवार देर रात इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुंशात गोल्फ सिटी सचिन सिंह के मुताबिक सीसी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर को पुलिस तलाश रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें