ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली में तेज बुखार से तीन की मौत, गांवों में स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से ग्रामीण नाराज

रायबरेली में तेज बुखार से तीन की मौत, गांवों में स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से ग्रामीण नाराज

रायबरेली में तेज बुखार से तीन की मौत मचा हड़कंप डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में फैला है बुखार गांवों में अब तक नहीं भेजी गई चिकित्सकों की टीम डलमऊ (रायबरेली)। हिन्दुस्तान संवाद डलमऊ...

रायबरेली में तेज बुखार से तीन की मौत, गांवों में स्वास्थ्य टीम न पहुंचने से ग्रामीण नाराज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Jul 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

रायबरेली में तेज बुखार से तीन की मौत मचा हड़कंप डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में फैला है बुखार गांवों में अब तक नहीं भेजी गई चिकित्सकों की टीम डलमऊ (रायबरेली)। हिन्दुस्तान संवाद डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में लोग बुखार का प्रकोप झेल रहे हैं। हालत बिगड़ने पर तीन लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गयी। जिसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बुखार प्रभावित गांवों में डॉक्टरों की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है। क्षेत्र के कुटी घोरवारा, पूरे सुबेदार मजरे बरारा और सेमौरी गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। शनिवार रात कुटी घोरवारा में वृद्ध रामेश्वर 75 वर्ष, की हालत ज्यादा खराब हो गयी। इसी तरह पूरे सुबेदार मजरे बरारा गांव के नसीम के छह वर्षीय पुत्र शरीफ व सेमौरी गांव के राकेश कुमार 25 वर्ष पुत्र सत्यनारायण की भी तेज बुखार से हालत बिगड़ गयी। तेज बुखार से ग्रसित तीनों ग्रामीणों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गयी। अस्पताल में एक ही दिन में तीन-तीन मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बीती रात सीएसचसी में उल्टी, पेट दर्द व तेज बुखार के 65 मरीज भर्ती कराये गए थे। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में तेज बुखार सहित संक्रामक रोगों के फैलने से ग्रामीण डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित गांवों में टीमें न भेजने से लोग नाराज हैं। सीएचसी अधीक्षक विनोद कुमार चौहान का कहना है कि गांव में बुखार फैलने की जानकारी अब मिली है। सोमवार को प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें