चौबीस तीर्थंकर भगवान का तीन दिवसीय पूजन शुरू
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता जैन हेल्पलाइन डालीगंज की ओर से पहली बार श्री चौबीस तीर्थंकर...

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
जैन हेल्पलाइन डालीगंज की ओर से पहली बार श्री चौबीस तीर्थंकर भगवान एवं 96 क्षेत्रपाल बाबा तीन दिवसीय पूजन रविवार को डालीगंज जैन मंदिर में शुरू हुआ।
श्री जैनधर्म प्रवर्धिनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे से श्रीजी के चरणों में अर्घ्यसमर्पण, आचार्य निमंत्रण, घटयात्रा, ध्वजारोहण, मण्डल उद्घाटन, दीप प्रज्ज्वलन, पंचामृत अभिषेक, सकलीकरण, 24 तीर्थंकर आराधना, क्षेत्रपाल बाबा का पूजन, श्री 1008 शीतलनाथ भगवान मोक्षकल्याणक का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी इंद्र इंद्राणी ने पंडाल में प्रवेश किया। अगले क्रम में पूजन स्थल पर श्री जी भगवान को विराजमान किया गया। इसके बाद आयोजक युवा हेल्पलाइन के शंकी जैन, अंकित जैन, अनुपम जैन, प्रियांशु जैन, पारस जैन, अविरल जैन ने प्रतिष्ठाचार्य दीपक कुमार को सम्मानित किया। अनुष्ठान में मुख्य कलश स्थापना रीता जैन, विकास जैन, प्रतीक्षा जैन ने किया। विनय कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म में क्षेत्रपाल बाबा को रक्षक देव के रूप में माना जाता है। धर्म की रक्षा के लिए उनकी स्थापना की जाती है। 24 अक्टूबर को क्षेत्रपाल बाबा का भव्य श्रृंगार से समापन होगा।
