ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजमीन की रजिस्ट्री नहीं करने पर धमकाया

जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने पर धमकाया

लखनऊ। संवाददाता वजीरगंज कोतवाली में महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने की साजिश रचने...

जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने पर धमकाया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Jun 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

वजीरगंज कोतवाली में महिला ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने की साजिश रचने और धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। कुर्सी रोड निवासी सरोजनी पाल के मुताबिक वह पैतृक जमीन से तीन बिसवां जमीन बेचना चाहती थी। इस सिलसिले में अतरौली निवासी छत्रपाल सिंह से बात तय हुई। जिसने तीन बिसवां जमीन के बदले 25 लाख रुपये दिए थे।17 मार्च को जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। सरोजनी परिवार के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंची थी।छत्रपाल ने रजिस्ट्री के कागज पहले ही तैयार करा रखे थे। जिस पर सरोजनी समेत चार लोगों के अंगूठे लगवाए गए। सब रजिस्ट्रार के सामने पहुंचने पर पता चला कि छत्रपाल ने धोखाधड़ी करते हुए तीन बिसवां से कही अधिक जमीन खरीदने के कागज तैयार कराए हैं। सच्चाई पता चलने पर सरोजनी ने जमीन बेचने से मना कर दिया।जिससे छत्रपाल नाराज हो गया। कुछ दिन पहले आरोपी ने सरोजनी और उसके परिवार को नुसकान पहुंचाने की धमकी भी दी है। पीड़िता की तहरीर पर वजीरगंज कोतवाली में छत्रपाल सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें