Threat to Kill Family 8th Grader Blackmailed Over False Rape Charges छात्र को फर्जी केस की धमकी देकर लाखों वसूले, मां-बेटे ने मिलकर रची साजिश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThreat to Kill Family 8th Grader Blackmailed Over False Rape Charges

छात्र को फर्जी केस की धमकी देकर लाखों वसूले, मां-बेटे ने मिलकर रची साजिश

Lucknow News - लखनऊ में एक 14 वर्षीय छात्र को धमकी देकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी ने आठवीं कक्षा के छात्र को फर्जी दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 1.69 लाख रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा कि इस साजिश में आरोपी की मां भी शामिल थी।  

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 18 Sep 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
छात्र को फर्जी केस की धमकी देकर लाखों वसूले, मां-बेटे ने मिलकर रची साजिश

मड़ियांव में एक 14 वर्षीय छात्र को धमकी देकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी ने आठवीं कक्षा के छात्र को फर्जी दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे 1.69 लाख रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा कि आरोपी की मां और चाचा भी इस षड़यंत्र में शामिल रहे। पीड़ित की मां के मुताबिक मोहल्ले का ही सिजान खान बेटे को काफी समय से फर्जी दुष्कर्म के मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा था। साथ ही पूरे परिवार को गोली से मारने की भी धमकी दी।

आरोप है कि पीड़ित छात्र कोचिंग जेसे ही पढ़कर निकला तभी आरोपी सिजान ने उसे धमकाकर कार में बिठा लिया। इसके बाद उसे कार में बंधक बता हजरगंज ले जाकर पीटा। सिजान ने अपनी मां रूही तबस्सुम को वीडियो कॉल कर दिखाया। इस पर उसकी मां ने कहा कि जब तक रुपए न दे पीटते रहना। आरोपी ने धमकाकर कई बार में 1.69 लाख रुपये ले लिए। जिसमें से कुछ पैसे अपने चाचा रिजवान के खाते में भी डलवाए ।

आरोप है कि छात्र का आईफोन और आईपैड भी छीन लिया गया। इसके बाद फर्जी बिल बना उसे बेच दिया। आखिरकार छात्र ने परिवार को अपनी आप बीती बताई। यह सुन उन्होंने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।