ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊदो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक से जारी होगी नोटिस

दो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक से जारी होगी नोटिस

लखनऊ प्रमुख संवाददातादो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक जुलाई से नोटिस जारी होगी। शस्त्र अनुभाग ने 30 जून तक छूट दी हुई...

दो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक से जारी होगी नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 30 Jun 2020 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ प्रमुख संवाददातादो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक जुलाई से नोटिस जारी होगी। शस्त्र अनुभाग ने 30 जून तक छूट दी हुई थी। अब संबंधित थाने के आधार पर नोटिसें जारी होना शुरू होंगी।राजधानी में करीब 11 सौ ऐसे लाइसेंस धारक हैं जिनके पास दो से अधिक असलहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि थाने के आधार पर नोटिस मिलने के बाद संबंधित शस्त्रधारक को तीन दिन के भीतर आर्म्स डीलर या थाने के मालखाने में असलहा जमा करना होगा। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रस्तुत करना होगा। शस्त्रों का बेजा इस्तेमाल रोकने के लिए हाल ही में सरकार ने नए नियम जारी किए हैं। निर्देश जारी होने के बाद आनन फानन उन लोगों की सूची बनाई गई थी जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं। साथ ही अब यह भी निर्देश दिया गया है कि लाइसेंस का नवीनीकरण करते समय संबंधित थाने, एसडीएम को अपनी आख्या में यह लिखना होगा कि संबंधित शस्त्रधारक के पास दो से अधिक असलहे नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें