Thieves Target Homes Hospital Shop and Temple in Major Burglary Spree चोरों ने दो घरों, अस्पताल, दुकान और मंदिर को बनाया निशाना, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThieves Target Homes Hospital Shop and Temple in Major Burglary Spree

चोरों ने दो घरों, अस्पताल, दुकान और मंदिर को बनाया निशाना

Lucknow News - गुड़ंबा, गोमतीनगर विस्तार और चिनहट में हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। चोरों ने दो घरों, अस्पताल,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Aug 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने दो घरों, अस्पताल, दुकान और मंदिर को बनाया निशाना

चोरों ने दो घरों, अस्पताल, दुकान व मंदिर को निशाना बनाकर जेवर, लाखों रुपए, ऑक्सीजन सिलेंडर और माल बटोर ले गए। पीड़ितों ने गुड़ंबा, गोमतीनगर विस्तार और चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा के शिवानी विहार कॉलोनी निवासी संजीव कुमार के मुताबिक आठ अगस्त को वह परिवार के साथ जम्मू गए थे। अगले दिन पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। 16 अगस्त को वह परिवार के साथ घर लौटे तो देखा की 16 लाख के जेवर और 45 हजार रुपये गायब थे। संजीव ने मोहल्ले में ही रहने वाले ई रिक्शा चालक पर चोरी की आशंका जताई है।

वहीं गोमतीनगर विस्तार सरस्वतीपुरम निवासी हाईकोर्ट में अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह बहन के घर रहकर वकालत करते हैं। प्रमोद के मुताबिक 14 अगस्त को वह गांव चले गए थे। 17 अगस्त को बहन भी परिवार संग दिल्ली चली गईं। इस बीच चोर उनके घर से जेवर और 60 हजार रुपये चोरी कर ले गए। कार से आए और ऑक्सीजन सिलेंडर उठा ले गए कार सवार युवक चार अगस्त को गोमतीनगर विस्तार स्थित बीपीएम अस्पताल परिसर में रखे तीन जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत अस्पताल परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई। अस्पताल के निदेशक आनंद कुमार गौर ने सोमवार को गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, चिनहट के नंदपुर स्थित नंदेश्वर शिव मंदिर से चोर 30 जुलाई को दानपात्र तोड़कर करीब 70 हजार रुपये चोरी कर ले गए। नंदपुर निवासी राजेश कुमार का आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर शिकायत की थी पर जांच के नाम पर उन्हें टरकाते रहे। 17 अगस्त को इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र से मिलकर शिकायत की। इसके बाद चिनहट पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया। दुकान का ताला तोड़ तीन लाख उड़ाए चिनहट के विजयंतखंड निवासी मनीष कुमार पोद्दार की विकल्पखंड में प्लाई मार्ट के नाम से दुकान है। मनीष के मुताबिक 11 अगस्त को देर रात चो दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे तीन लाख रुपये चोरी कर ले गए। अगले दिन उनको चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना भी दी। शिकायत के सात दिन बाद 18 अगस्त को चिनहट पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।