Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThieves Steal 50 000 Silver Jewelry from Priya Jewelers in Chowk Sarafa Market
चौक में ज्वैलर्स की दुकान से जेवर उड़ाए
चौक सराफा बाजार में प्रिया ज्वैलर्स की दुकान में दो चोरों ने 50 हजार रुपये के चांदी के सामान चुरा लिए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान का शटर खुला था, जब चोर अंदर आए और जेवर लेकर भाग गए। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Sep 2024 06:38 PM
Share
चौक सराफा बाजार में गुरुवार दोपहर प्रिया ज्वैलर्स की दुकान में घुसे दो चोरों ने 50 हजार रुपये के चांदी के सामान पार कर दिए। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। मनोज कुमार के मुताबिक चौक सराफा बाजार में घर में ही दुकान है। दोपहर करीब दो बजे सिलेंडर देकर डिलीवरी मैन गया था। इसके बाद दुकान के पीछे का शटर खुला हुआ था। इस बीच दुकान में दो व्यक्ति घुस आए। उन्होंने काउंटर में रखे 50 हजार रुपये कीमत के जेवर बटोर लिए और भाग निकले। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।