ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचोरों ने मंदिर और दो घरों में हाथ साफ किया

चोरों ने मंदिर और दो घरों में हाथ साफ किया

लखनऊ। निज संवाददाता

चोरों ने मंदिर और दो घरों में हाथ साफ किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Feb 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

चिनहट में काली बाड़ी मंदिर में चोरों ने गैस कटर से ग्रिल काटकर मूर्तियों के जेवर पर हाथ साफ किया। अलीगंज में चोर निर्माण निगम के इंजीनियर के घर से बेटी के दहेज के लिए रखे लाखों के जेवर और नगदी ले गए। उधर, गोमती नगर में रिटायर नेवी आफिसर के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की।

सहारा अस्पताल गेट नम्बर तीन के पास रेलवे लाइन किनारे काली बाड़ी मंदिर है। मंदिर के अध्यक्ष शेखर चक्रवर्ती के मुताबिक 15 फरवरी की देर रात चोरों मंदिर के पीछे लगी ग्रिल को गैस कटर से काटकर मूर्ति के जेवर उठा ले गए। उधर, इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद के मुताबिक सेक्टर एच में निर्माण निगम में कार्यरत इंजीनियर शंभू प्रसाद खंडूरी 11 फरवरी को पत्नी के साथ दिल्ली गए थे। वह 15 फरवरी को लौटे तो देखा कि घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की खिड़की टूटी थी। चोर उनके घर से लाखों रुपये कीमत के जेवरात और बेटी की शादी के लिए रखे ढाई लाख रुपये चोरी कर ले गए थे। वहीं, गोमतीनगर के कौशालपुरी खरगापुर में नेवी से रिटायर प्रदीप कुमार मिश्र रविवार रात 9 बजे परिवारिजनों के साथ एक शादी समाराहे में शामिल होने के लिए गए थे। देर रात वह लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा था। कमरों में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये गायब थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें