बादशाहनगर गोरखपुर इंटरसिटी का दो स्टेशनों पर ठहराव होगा
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर 15069/15070 गोरखपुर बादशाहनगर गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर व ट्रेन नंबर 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर...

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नम्बर 15069/15070 गोरखपुर बादशाहनगर गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर व ट्रेन नंबर 12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 07 जून से 06 माह के लिए 02 मिनट का अतिरिक्त ठहराव होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि गोरखपुर बादशाहनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बृजमनगंज स्टेशन पर 04.59 बजे पहुंचकर 05.01 बजे प्रस्थान करेगी। बादशाहनगर गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बृजमनगंज स्टेशन पर 21.37 बजे पहुंचकर 21.39 बजे प्रस्थान करेगी। मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह एक्सप्रेस ट्रेन सिसवा बाजार स्टेशन पर 00.23 बजे पहुंचकर 00.25 बजे प्रस्थान करेगी। मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सिसवां बाजार स्टेशन पर 12.51 बजे पहुंचकर 12.53 बजे प्रस्थान करेगीकृषक में लगेगा स्लीपर कोचप्रतीक्षा सूची के यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाएगा। ट्रेन नम्बर 15008 लखनऊ जं से वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 27 एवं 28 मई को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगेगा। ट्रेन नम्बर 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 28 एवं 29 मई को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।