सुबह बिजली कटौती से आशियाना में पानी के लिए मचा हाहाकार
एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड आशियाना सेक्टर-एल में रविवार को सुबह 6.30 बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इससे...

एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड आशियाना सेक्टर-एल में रविवार को सुबह 6.30 बजे बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे बड़े इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इससे क्षेत्र के सभी नलकूप ठप हो गए। जलकल सचिव के मुताबिक पानी सप्लाई के समय ही बिजली काट दी गई। जिसकी वजह से एक भी नलकूप नहीं चल पाए। पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। उन्होंने क्षेत्र में पानी के टैंकर भेजवाने की बात कही, लेकिन 9:30 बजे तक क्षेत्र में कहीं भी टैंकर नहीं पहुंचा। स्थिति यह रही कि लोगों को नहाने भर का पानी नहीं मिला। इसकी वजह से तमाम लोग दफ्तर नहीं जा पाए। लोगों के मोबाइल, लैपटॉप भी चार्ज नहीं हुए। परेशान लोगों ने उपकेंद्र और जूनियर इंजीनियर को फोन किया, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन फाल्ट दुरुस्त नहीं कर सके। स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बहाल हो गई। वहीं अधिशासी अभियंता ने बताया कि कोई तकनीकी खराबी के कारण बिजली सप्लाई बाधित होगी।
