ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी

हाईस्कूल के प्रयोगात्मक परीक्षा की सूचना सीधे 15 दिसंबर को दी जाएगी वेबसाइट के जरिए लखनऊ। निज संवाददातामाध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसम्बर से शुरू होंगी।...

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा दो चरणों में होगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 05 Nov 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईस्कूल के प्रयोगात्मक परीक्षा की सूचना सीधे 15 दिसंबर को दी जाएगी वेबसाइट के जरिए लखनऊ। निज संवाददातामाध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 दिसम्बर से शुरू होंगी। परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूरी परीक्षा दो चरणों में होगी और 13 जनवरी को समाप्त होंगी, जबकि हाईस्कूल के प्रयोगात्मक परीक्षा की सूचना सीधे 15 दिसम्बर को वेबसाइट के जरिए दी जाएगी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षकों की नियुक्ति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का पहला चरण 15 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक होगा। दूसरा चरण 30 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चलेगा। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, देवीपाटन, चित्रकूट, बस्ती, मिर्जापुर, झांसी, फैजाबाद, लखनऊ एवं बरेली मंडल के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी, जबकि दूसरे चरण अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, इलाहाबाद, कानुपर, आजमगढ़, गोरखपुर एवं वाराणसी मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर पूर्व के वर्षों की भांति ही होगी।इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 फीसदी अंक आंतरिक और 50 फीसदी अंक वाह्यïपरीक्षक देंगे यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 फीसदी अंक आंतरिक परीक्षक 50 फीसदी अंक वाह्य परीक्षक द्वारा दिए जाएंगे। इस प्रकार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र होंगे, उन विद्यालयों के सम्बन्धित विषयों के शिक्षक आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत 50 फीसदी अंक देंगे और 50 प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा दिया जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य द्वारा सम्पन्न कराई जाएंगी। इसके अलावा हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर आयोजित होंगी।ऑनलाइन अपलोड करने होंगे परीक्षा के अंकइंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक और हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक विद्यालय के प्रधानाचार्य के जरिए से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए परिषद की ओर से 15 दिसंबर से वेबसाइट खोल दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें