Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊThe three accused did not appear even on the third date

तीसरी तारीख पर भी नहीं पेश हुए तीनों आरोपी

प्रदीप कबूतरा समेत तीन अपराधियों को आना था अगली तारीख आज तय होगी अजीत सिंह

तीसरी तारीख पर भी नहीं पेश हुए तीनों आरोपी
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 May 2021 03:10 PM
हमें फॉलो करें

प्रदीप कबूतरा समेत तीन अपराधियों को आना था

अगली तारीख आज तय होगी

अजीत सिंह हत्याकाण्ड

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या में शूटरों की मदद और उन्हें लखनऊ भेजने के आरोपी सुनील राठी, प्रदीप कबूतरा और कुणाल उर्फ राजन जाट को शुक्रवार को भी लखनऊ कोर्ट में नहीं पेश किया गया। तिहाड़ जेल और आजमगढ़ जेल प्रशासन ने इन आरोपियों को न भेजने के पीछे कोरोना संक्रमण का खतरा बताया है। उधर पुलिस इस मामले में कोर्ट में शनिवार को अर्जी देगी। शनिवार को इस मामले की अगली तारीख तय होगी।

विभूतिखंड में छह जनवरी को अजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इस मामले में पांच शूटर जेल और उनके कई मददगार जेल में है। मुख्य शूटर गिरधारी मुठभेड़ में मारा जा चुका है। शूटरों की मदद करने के आरोपी अपराधी प्रदीप कबूतरा व कुणाल उर्फ राजन जाट और शूटर राजेश तोमर को लखनऊ भेजने वाले सुनील राठी को इस हत्याकाण्ड में अभी तक लखनऊ कोर्ट में नहीं पेश किया गया है। सुनील, कुणाल तिहाड़ और प्रदीप आजमगढ़ जेल में बंद है। इनका वारन्ट बी पुलिस ने अप्रैल में ही तामील करा दिया था। तब से इनकी तीन बार तारीख लग चुकी है। शुक्रवार को तीनों को लखनऊ कोर्ट लाया जाना था। पर, इस बार भी कोराना संक्रमण के खतरे को देखते हुए तीनों को जेल प्रशासन ने नहीं भेजा। इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस शनिवार को कोर्ट में इस सम्बन्ध में अपना पक्ष रखेगी। अभी तीनों को कोर्ट में पेश करने की अगली तारीख तय नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें