भतीजे ने चाची पर कुल्हाड़ी से किया वार
मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा में रविवार को जमीनी विवाद में जमकर बवाल हुआ।...
मोहनलालगंज, संवाददाता
मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा में रविवार को जमीनी विवाद में जमकर बवाल हुआ। भतीजे ने चाची पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आई बेटी की भी पिटाई कर दी। तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच क रही है।
गोपालखेड़ा निवासी रामदास के मुताबिक जमीन को लेकर रविवार शाम को भतीजा छोटेलाल और प्रदीप उनसे गाली गलौज करने लगे। पत्नी रानी ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने कुल्हाड़ी से उसपर वार कर दिया। जिससे रानी के पैर में चोट आ गई। चीख पुकार पर बेटी पलक दौड़ी तो उसकी भी पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख छोटेलाल और प्रदीप जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।