ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरोजनीनगर में तालाब की पैमाइश करने गए लेखपाल को पीटा

सरोजनीनगर में तालाब की पैमाइश करने गए लेखपाल को पीटा

आउटर रिंग रोड के लिए मिट्टी खनन की जमीन करनी थी चिह्नित बिना पुलिस के

सरोजनीनगर में तालाब की पैमाइश करने गए लेखपाल को पीटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 13 Dec 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आउटर रिंग रोड के लिए मिट्टी खनन की जमीन करनी थी चिह्नित

बिना पुलिस के साथ पहुंचे लेखपाल पर लोगों ने हमला कर दिया

सरोजनीनगर। संवाददाता

सरोजनीनगर में कुछ लोगों ने तालाब की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को हमला कर लहूलुहान कर दिया। उस पर हमला होते देख अन्य कर्मचारी वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने घायल लेखपाल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

सरोजनीनगर तहसील में तैनात लेखपाल धर्मदेव वर्मा को कल्ली पश्चिम में स्थित तालाब की नापजोख के लिए भेजा गया था। आउटर रिंग रोड के लिए खनन की अनुमति के आधार पर लेखपाल को पैमाइश करनी थी। एसडीएम सरोजनीनगर आनन्द सिंह के अनुसार अविवादित मामला था इसलिए लेखपाल अकेले ही पैमाइश करने पहुंच गए। आमतौर पर जहां विरोध की आशंका होती है वहां चार से पांच लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को पुलिस के साथ भेजा जाता है। पैमाइश के दौरान ही लेखपाल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। लेखपाल को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने पहले पीएचसी पहुंचाया जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर कर दिया गया। एसडीएम के अनुसार प्राथमिक इलाज के बाद लेखपाल ने ही आरोपियों के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कार्य बहिष्कार करेंगे लेखपाल

लेखपाल संघ ने कहा कि पैमाइश करने के दौरान लेखपालों पर हमला आम बात हो गई है। दो दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर बेहटा में पैमाईश करने गये लेखपाल पर कुछ लोगों ने हमला बोला था। कुल्हाड़ी तानकर धमकागया गया था। इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेखपाल संघ ने धर्मदेव वर्मा पर हमला करने वाले जब तक गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा। इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि दो लोग पकड़े गये हैं। अन्य की तलाश हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें