हाथरस के योगेश उपाध्याय के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ईको गार्डेन में धरना दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा और 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
समिति के संयोजक कृपा निधान तिवारी ने बताया कि 13 जून को हाथरस के धौरपुर गांव में असामजिक तत्वों द्वारा योगेश उपाध्याय की हत्या कर दी गई थी। अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मौके पर समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी पुलिस को सौंपा। ज्ञापन में समिति ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की। साथ ही डीआईजी जुगल किशोर तिवारी को बहाल किए जाने की मांग भी रखी है। धरने में पूर्व जीएसटी आयुक्त इंद्रप्रकाश तिवारी, जिला महामंत्री लक्षण धर त्रिपाठी, राकेश कौशिक, मृत्युंजय चौबे, डॉक्टर आर्यन मिश्रा, रामकला त्रिपाठी, श्रीकांत पाठक, प्रशांत पांडे, त्रिपुरारी तिवारी, ऋषभ दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।