ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअक्षय ऊर्जा से ही कम होगा ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव

अक्षय ऊर्जा से ही कम होगा ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

अक्षय ऊर्जा से ही कम होगा ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 04 Mar 2018 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान पर पर्यावरण वैज्ञानिक डा. भरतराज सिंह ने दी चेतावनीलखनऊ। प्रमुख संवाददाताग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव में अब कोई वापसी नहीं है। इसे कम किया जा सकता है जो सिर्फ अक्षय ऊर्जा के प्रयोग में बढ़ोतरी से ही संभव है। अमेरिका में एक दिन पहले आया बर्फीला तूफान इसका संकेत है। आने वाले समय में इससे बड़ी त्रासदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।यह बात वरिष्ठ वैज्ञानिक व स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक (तकनीकी) डा. भरतराज सिंह ने कही। उन्होंने आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च द्वारा अक्षय ऊर्जा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि तीन मार्च को 150 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से अमेरिका के बोस्टन व कैलिफोर्निया में आए बर्फीले तूफान ने मानव जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यूनाइटेड किंगडोम में ब्रिटेन आदि क्षेत्रो में तापमान माइनस 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को सिर्फ ग्रीन एनर्जी विशेष रूप से ‘सौर और पवन जैसी अक्षय-ऊर्जा का अत्यधिक उपयोग से ही कम किया जा सकता है। फिलहाल पश्चिमी देशों व समुद्र के किनारे बसे राज्यों में इस तरह की घटनाओं लगातार होती रहेंगी। इसका जिक्र वह वर्ष 2015 में प्रकाशित अपनी पुस्तक ‘ग्लोबल वार्मिंग-कॉजेस, इम्प्लिकेशंस एंड रेमेडीज पहले ही कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें