ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपरीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश, एम्बुलेंस से भेजी गयी अस्पताल-------

परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश, एम्बुलेंस से भेजी गयी अस्पताल-------

The girl became unconscious while giving the examination, was sent by ambulance to the hospital ----

परीक्षा देते समय छात्रा हुई बेहोश, एम्बुलेंस से भेजी गयी अस्पताल-------
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 26 Feb 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

निगोहा।हिन्दुस्तान संवादयूपी बोर्ड अंग्रेजी के पेपर में बुधवार को निगोहा सत्यनारायण इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्रा की तबियत बिगड़ी और बेहोश हो गयी। उसे आनन फानन में एम्बुलेंस बुलवाकर दो अध्यपको के साथ सीएचसी अस्पताल भेजा गया। निगोहा के सत्यनारायण इंटर कालेज में द्वितीय पाली के दौरान परीक्षा देते समय जगन्नाथ प्रसाद इंटर कालेज की छात्रा रिमझिम की तबियत बिगड़ने लगी। करीब चार बजे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। केन्द्र से उसे सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे पिता आलोक सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रिमझिम का न्यूरो का इलाज चल रहा है। अंग्रेजी के पेपर ने छुड़ाए पसीने : इंटर में बुधवार को अंग्रेजी का पेपर था। पेपर ने परीक्षार्थियों को काफी उलझाया। परीक्षार्थियों का कहना है कि व्याकरण ने खूब घुमाया। छात्रा इंदिरा सिंह ने बताया कि में ईडियम्स प्रेजेस में दिक्कत हुई। वह समझ में नहीं आ रहीं थी। वहीं, अनिकेत कुमार ने बताया कि हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद ने खूब परेशान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें