ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 

संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 

तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात संत सत्यम परम धीमहि के तत्वावधान में संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग...

संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 
1/ 4संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 
संत समागम में भक्तों का हुआ 



The gathering of devotees in the saintly ceremony, the message of religion given
Saints, devotees, gathering
संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर
2/ 4संत समागम में भक्तों का हुआ The gathering of devotees in the saintly ceremony, the message of religion given Saints, devotees, gathering संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर
संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश
3/ 4संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश

संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 
4/ 4 संत समागम में भक्तों का हुआ जमावड़ा, दिया गया धर्म का संदेश 
हिन्दुस्तान संवाद,दुर्जनपुरघाट (गोण्डा)।Wed, 26 Dec 2018 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार की रात संत सत्यम परम धीमहि के तत्वावधान में संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 
कार्यक्रम में परम्परागत रूप से प्रतिवर्ष विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु समागम के मौके पर गुरुवर बाबू साहब का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरुवर की आरती उतार कर उनका अभिनन्दन किया। 
इस मौके पर पूर्व प्रधान विनय सिंह, राम लखन सिंह, संतोष पांडे, दिवाकर पांडे, घनश्याम जायसवाल, राम सजीवन तिवारी व आर वी सिंह भवानी प्रसाद शुक्ला, काशीनाथ तिवारी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें