ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

रायबरेली में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

रेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से लालगंज-डलमऊ रेल खण्ड पर डीएमटी मालगाड़ी की गिट्टियों से भरी एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना की खबर लगते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन...

रायबरेली में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 28 Aug 2019 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लालगंज (रायबरेली) हिन्दुस्तान संवादरेलवे विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से लालगंज-डलमऊ रेल खण्ड पर डीएमटी मालगाड़ी की गिट्टियों से भरी एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना की खबर लगते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन को लखनऊ से मंगाकर मालगाड़ी की बोगी को लाइन से हटाने का कार्य शुरू किया गया, जो देर शाम तक जारी था।रेलवे स्टेशन पर पांच नम्बर लाइन वर्ष 2012 से 2018 तक ब्लाक की गई थी। इस लाइन पर गिट्टियां डालने के लिए इसे खोला गया था। स्टेशन पर दो दिन पूर्व आई गिट्टियों से भरी मालगाड़ी को बुधवार सुबह इस लाइन से निकाला जाने लगा। इसी दौरान इंजन के पीछे की चौथी बोगी पटरी से उतर गई। तेज आवाज सुन लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोका। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक को घटना की सूचना दी गई। डिरेलमेंट की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। हादसे की जगह पटरी के ज्वाइंट के पास की लाक पिन टूटी हुई थी। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि इस रेल लाइन में न तो स्लीपर ठीक तरह से लगाए गए हैं और न ही गिट्टियों की भराई की गई है। इससे मालगाड़ी के गुजरते ही ट्रैक बैठ गया। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी की स्पीड महज दो किलो मीटर प्रति घंटा ही थी, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। घटना के बारे में कोई भी विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हाल ही में डलमऊ में भी इसी तरी की घटना हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें