चबूतरे पर कूड़ा डालने पर बुजुर्ग का सिर फोड़ा
लखनऊ। संवाददाता पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच में चबूतरे पर...

लखनऊ। संवाददाता
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर पांच में चबूतरे पर कूड़ा डालने के विवाद में पूर्व सैनिक ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। ईंट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेलीबाग में रहने वाले 71 वर्षीय सच्चिदानन्द तिवारी साहित्यकार और वकील है। वह बीमार चल रहे हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि पड़ोस में रहने वाले लालाराम शर्मा पूर्व सैनिक है। उन्होंने पार्क के पास बने चबूतरे पर कूड़ा फैला दिया। उनके विरोध करने पर उन्होंने अपशब्द कहे। विरोध करने पर गालियां दी और सर पर ईंट से हमला कर दिया। कुछ लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में कई टांके लगे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
