प्रेमिका से झगड़े के बाद ड्राइवर ने लगाई फांसी
लखनऊ। संवाददाता पीजीआई में ऑटो ड्राइवर ने प्रेमिका से हुए झगड़े के बाद फांसी...

लखनऊ। संवाददाता
पीजीआई में ऑटो ड्राइवर ने प्रेमिका से हुए झगड़े के बाद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह उसका शव फंदे से लटकता देख पिता ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, गोसाईंगंज में बीमारी से परेशान महिला ने खुदकुशी कर ली।
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश यादव ने बताया कि वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-पांच निवासी कैफ मंसूरी (22) ऑटो ड्राइवर था। गुरुवार रात काम से लौटने के बाद वह कमरे में सोने चला गया था। मां सीमा के मुताबिक रात में बेटा फोन पर किसी से तेज आवाज में बात कर रहा था। सीमा के पूछने पर कारण नहीं बताया। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर सीमा ने बेटे को आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर वह कमरे में पहुंची। जहां उन्हें बेटे का शव पंखे में गमछे के सहारे लटकता मिला। पिता इकबाल मंसूरी के मुताबिक कैफ का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। अंदेशा है कि प्रेमिका से फोन पर हुए विवाद के बाद ही कैफ ने फांसी लगाई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर छानबीन की जा रही है। वहीं, गोसाईंगंज अमेठी निवासी कल्पना दीक्षित (45) काफी वक्त से बीमार थीं। शुक्रवार को उनका शव कमरे में डोरी के सहारे लटकता मिला। भतीजे मयंक पाण्डेय ने बताया कि कल्पना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा था।
