ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ23 को फ्लाईओवर की एप्रोच रोड के बजट का निकलेगा रास्ता

23 को फ्लाईओवर की एप्रोच रोड के बजट का निकलेगा रास्ता

- शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर को लेकर भूमि आवंटित पर शासन में बैठक

23 को फ्लाईओवर की एप्रोच रोड के बजट का निकलेगा रास्ता
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 18 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

- शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर को लेकर भूमि आवंटित पर शासन में बैठक

- हिन्दुस्तान की खबरों को संज्ञान में लेकर शासन ने 23 जून को बुलाई बैठक

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण व बजट न होने से अटके निर्माण कार्य पर हिन्दुस्तान के खत्म करो इंतजार अभियान का संज्ञान लिया है। इसको लेकर शासन में 23 जून को नवीन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में तय होगा कि फ्लाईओवर की एप्रोच रोड के लिए एलडीए की ग्रुप हाउसिंग की मुफ्त में जमीन मिलेगी या फिर 27 करोड़ रुपये का बजट आवंटित होगा। इसके अलावा कास्तकारों को मुआवजा देने के लिए 12.28 करोड़ रुपये पर भी अंतिम फैसला होगा। गुरुवार को शासन के संयुक्त सचिव अभय कुमार ने एक पत्र जारी किया। बैठक लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता ने होगी। इसमें प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजक विभाग, जिलाधिकारी, सेतु निगम के एमडी, लखनऊ प्राधिकरण विकास के उपाध्यक्ष को बुलाया गया है। इससे पूर्व लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सेतु निगम को भूमि अधिग्रहण के लिए 39.28 करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा था। जिसके बाद सेतु निगम के एमडी ने प्रमुख सचिव से लखनऊ विकास प्राधिकरण से ग्रुप हाउसिंग की 27 करोड़ रुपये की जमीन मुफ्त में देने की मांग की है।

चार माह से निर्माणकार्य अटका

सेतु निगम शहीद पथ से एयरपोर्ट के बीच दो किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर का निर्माण करा रहा है। लेकिन भूमि अधिग्रहण न होने से पिछले चार महीने से निर्माणकार्य अटका है। निर्माणकार्य ठप होने से जहां वाहन चालकों को कानपुर रोड पर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। मानसरोवर योजना के पास रूट डायवर्जन के कारण लोगों को दिक्कत होती है। आम नागरिकों की दिक्कतों और विभागों की आपसी लापरवाही को लेकर आपका अपना हिन्दुस्तान सात जून से लगातार खत्म करो इंतजार अभियान चला रहा है। इसके तहत भूमि अधिग्रहण से लेकर बजट मिलने में आ रही दिक्कतों पर खबरें प्रकाशित की। इसके अलावा आवंटियों से लेकर आम नागरिकों की तकलीफों को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें