ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी में बुजुर्ग की नृशंस हत्या, पुत्र समेत तीन नामजद

बाराबंकी में बुजुर्ग की नृशंस हत्या, पुत्र समेत तीन नामजद

बांका मारकर वृद्ध की हत्या, पुत्र नामजद वारदात रामनगर थाना क्षेत्र के मोतीपुरवा मजरे लोहटी में हुई घटना बड़े बेटे ने छोटे भाई व उसके साथियों को किया नामजद आरोपी फरार, एसपी खुद जांच के लिए...

बाराबंकी में बुजुर्ग की नृशंस हत्या, पुत्र समेत तीन नामजद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 08 Jun 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बांका मारकर वृद्ध की हत्या, पुत्र नामजद वारदात रामनगर थाना क्षेत्र के मोतीपुरवा मजरे लोहटी में हुई घटना बड़े बेटे ने छोटे भाई व उसके साथियों को किया नामजद आरोपी फरार, एसपी खुद जांच के लिए पहुंचे रामनगर (बाराबंकी)। हिन्दुस्तान संवाद छोटे बेटे के यहां बरामदे में सो रहे वृद्ध की बांका मारकर हत्या कर दी गई। सुबह बेटा जब पिता को जगाने पहुंचा तो उन्हें खून से लथपथ देख चीखने लगा। वारदात की सूचना पाकर एसपी समेत कई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। बुजुर्ग के बड़े पुत्र ने अपने ही छोटे भाई व उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सभी आरोपी फरार हैं। थाना रामनगर के मोतीपुरवा मजरे लोहरी जई में अपने छोटे बेटे रामवीर के साथ उसके मकान में रह रहे बुजुर्ग छोटेलाल की बुधवार रात हत्या कर दी गयी। गुरुवार सुबह उसकी उसकी खून से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। पीड़ित बेटे रामकुबेर के मुताबिक सुबह वह पिता को जगाने गया था। जब उसने चारपाई की मच्छरदानी के अंदर झांकर कर देखा तो उनकी गर्दन कटी हुई थी, और बिस्तर पर खून फैला हुआ था। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत तिवारी के साथ सीओ व एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बड़े पुत्र ने छोटे भाई टीकाराम को कराया नामजद : बुजुर्ग के बड़े बेटे लल्लन ने अपने छोटे भाई टीकाराम व उसके साथी प्रताप नरायन लोनिया व सिपाही लाल लोनिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लल्लन का आरोप है कि गांव की एक महिला मुन्नी देवी ने ही हत्या के लिए बांका उपलब्ध कराया था। उसकी पुत्री संतोष ने मुन्नी देवी को टीकाराम को बांका देते देखा भी था। घटना के बाद से टीकाराम व उसके साथी फरार हैं। इससे पुलिस का भी शक गहरा रहा है। सभी पुत्र रहते थे अलग-अलग : 70 वर्षीय छोटेलाल के छह पुत्र हैं। लल्लन सबसे बड़ा है। उसके बाद राकेश, हीरालाल, रामकुबेर, टीकाराम व रामवीर हैं। कुछ समय पहले छोटेलाल ने पुस्तैनी जमीनों को पुत्रों में बांट दिया था। सभी अपना-अपना घर बनाकर अलग ही रहते थे। रामवीर व टीकाराम को छोड़कर सभी लखनऊ में रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें