ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊप्रणब के निधन से योग्यतम सुपुत्र खो दिया

प्रणब के निधन से योग्यतम सुपुत्र खो दिया

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार देश के हर नागरिक के लिए दुखद...

प्रणब के निधन से योग्यतम सुपुत्र खो दिया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 31 Aug 2020 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालयकांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश ने अपना एक योग्यतम सुपुत्र खो दिया है। वे संसदीय ज्ञान के प्रकाश पुंज थे, संविधान के मर्मज्ञ थे। राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने गरिमामय कार्यकाल बिताया।श्री तिवारी ने कहा है कि मुझे कई बार उनकी मेहमान नवाजी करने का सौभाग्य मिला। यूपी प्रभारी के रूप में कांग्रेस के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए दो बार लखनऊ मेरे आवास पर आये और मुझे हमेशा उनका स्नेह एवं आशीर्वाद मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें चिर शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया ने कहा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार देश के हर नागरिक के लिए दुखद है। महत्वपूर्ण पदों पर रह कर देश के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें