Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsThe accused who converted to Islam and married was arrested
धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन कर निकाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार

संक्षेप: Lucknow News - मोहनलालगंज, संवाददाता हिन्दू युवती से अपना धर्म छिपाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने...

Thu, 27 June 2024 08:55 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज, संवाददाता

हिन्दू युवती से अपना धर्म छिपाकर शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 12 वर्षीय बेटी के साथ भी गलत हरकत की थी। उधर, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दलित महिला से गैंगरेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि ई-रिक्शा ड्राइवर सलमान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने वर्ष 2009 में महिला से दोस्ती की थी। मुलाकात के वक्त सलमान ने खुद को हिन्दू बताया। वर्ष 2011 में कोर्ट मैरिज करने के बाद महिला को सलमान अपने घर ले जाया। जिसके बाद परिवार संग मिलकर धर्म परिवर्तन कराया। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इस बीच आरोपी बेटी के साथ भी गलत हरकत करने लगा। जिसका पता चलने पर पीड़िता ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

गैंगरेप में शामिल आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि मंगलवार शाम दवा लेकर घर लौट रही महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। जिसमें मुख्य आरोपी मो. अनवर को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में कटरा बक्कास निवासी जहीर के बारे में पता चला। जिसे गुरुवार को खुर्दही बाजार पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।