ट्रेंडिंग न्यूज़

ंकिह

अमीरूदौला इंटर कॉलेज की जगह अमीनाबाद कॉलेज को बनाया गया मूल्यांकन केन्द्र

ंकिह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Mar 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अमीरूदौला इंटर कॉलेज की जगह अमीनाबाद कॉलेज को बनाया गया मूल्यांकन केन्द्र

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से शुरू हो जाएगा। इस बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कापियों का मूल्यांकन कार्य होगा। साथ ही मूल्यांकन केन्द्रों पर मोबाइल फोन को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, देर शाम डीआईओएस ने अमीरूदौला इस्लामिया इंटर कॉलेज मूल्यांकन केन्द्र को निरस्त कर दिया है। इसकी जगह अमीनाबाद इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन केन्द्रों पर कापी चेकिंग में लगी है। उनको शनिवार को मूल्यांकन केन्द्र पर जाकर रिपोर्ट करना होगी। लखनऊ में कापी चेक करने के लिए चार केन्द्र बनाए गए हैं। यहां पर परीक्षकों को कक्षा दस की 50 व इंटरमीडिएट की 45 कापियां अनिवार्य रूप से जांचना होंगी। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र पर तैनात उप-प्रधान परीक्षक को सहायक परीक्षकों की जांची गई कापियों की रैण्डम चेकिंग लगातार करना होगी। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मूल्यांकन कार्य सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में मूल्यांकन के लिए राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज व अमीनाबाद इंटर कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें