कुत्ते को बल्ले से पीट कर मार डाला, तीन पर मुकदमा दर्ज
तीन किशोरों ने आशियाना सेक्टर-एम में एक कुत्ते को क्रिकेट बैट से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल हो गया। एनजीओ सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपितों...
आशियाना सेक्टर-एम में एक कुत्ते को क्रिकेट बैट से तीन किशोरों ने जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। बेजुबान पर हमले की यह घटना सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके वायरल होने पर आशियाना कोतवाली में एनजीओ सदस्य ने मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना निवासी रेशम तलवार वरदान हेलिंग ह्यूमन सोसाइटी में सदस्य हैं। उनके मुताबिक सोमवार रात करीब 8:30 बजे मोहल्ले में रहने वाले तीन किशोरों ने कुत्ते पर बैट और डण्डे से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार किए जाने से कुत्ता जख्मी हो गया। उसे सड़क किनारे छोड़ कर आरोपित चलते बने। वहीं, कुत्ते की कुछ देर बाद मौत हो गई। रेशम के मुताबिक सीसी फुटेज में किशोरों की हरकत रिकार्ड हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि रेशम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायत करने पर परिवार वालों ने किया विरोध
रेशम के मुताबिक बेजुबान को पीट कर मारने वाले तीन किशोर हैं। जिनके माता-पिता को बेटों की हरकत के बारे में बताया गया। लेकिन वह लोग रेशम और उनके सहयोगियों से अभद्रता करने लगे और बेटों को घर में छिपा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।