ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविद्यालय के स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत

विद्यालय के स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत

साथियों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गया था शुभम डूबा गंदे पानी की वजह से करीब दो घंटे की तलाश के बाद मिला शव हरगांव (सीतापुर)| हिन्दुस्तान संवाद साथियों के साथ निजी विद्यालय के स्वीमिंग पूल में...

विद्यालय के स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 04 Jul 2017 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

साथियों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गया था शुभम डूबा गंदे पानी की वजह से करीब दो घंटे की तलाश के बाद मिला शव हरगांव (सीतापुर)| हिन्दुस्तान संवाद साथियों के साथ निजी विद्यालय के स्वीमिंग पूल में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। हल्ला मचाने पर पहुंचे सैकड़ों मोहल्लेवासियों ने किशोर का शव स्वीमिंग पूल से बाहर निकाला। बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगर पंचायत के मोहल्ला मुरादनगर निवासी रमेश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र शुभम साथियों के साथ मंगलवार दोपहर कस्बा स्थित निजी कॉलेज नैपाल सिंह महाविद्यालय में स्थित स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। साथियों ने बचाने का प्रयास किया पर असफल रहे। घबराए साथियों ने भागकर परिजनों को सूचना दी। परिवारीजन मोहल्लेवासियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने स्वीमिंग पूल में घुसकर शव की तलाश शुरू की। लगभग दो घंटे की तलाशी के बाद किशोर के शव को बरामद किया जा सका। आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम: स्वीमिंग पूल में हादसे का शिकार हुआ किशोर कक्षा दस का छात्र था। मां-बाप का इकलौता पुत्र शुभम नगर के बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद किशोर के मां-बाप तो बेसुध हो गए। आक्रोशित कस्बावासियों और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शव लाकर सीतापुर-लखीमपुर रोड पर स्थित स्कूल के संस्थापक/प्रबंधक अभय सिंह के घर के सामने रख दिया और सड़क जाम कर दी। आक्रोशित लोग मौके पर स्कूल के संस्थापक तथा जिले के उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। शुभम माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उससे छोटी एक दस वर्षीय बेटी नैन्सी सिंह है। समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था। मौके पर स्कूल का कोई जिम्मेदार पहुंचा था और ना ही पुलिस या प्रशासनिक अफसर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें