ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतीन तलाक पर सख्त कानून के लिए महिलाओं का प्रदर्शन

तीन तलाक पर सख्त कानून के लिए महिलाओं का प्रदर्शन

तीन तलाक मामले में सख्त कानून बनाने के लिए गुरुवार को रूमीगेट के पास मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन...

तीन तलाक पर सख्त कानून के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 07 Dec 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन तलाक मामले में सख्त कानून बनाने के लिए गुरुवार को रूमीगेट के पास मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला संयोजिका डा़ शबाना आजमी ने प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि देश में तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है। इसलिए सरकार को इसके खिलाफ सख्त कानून बनाएं। इससे तीन तलाक जैसी समस्याएं दूर हो सकें। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं पर जुल्म किए गए है और तीन तलाक देकर महिला को बेसहारा किया हो उनपर नये कानून के तहत मुकदमा चलाया जाये। तीन तलाक पीड़ित बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, भरन पोषण का खर्च, चल एवं अचल सम्पत्ति का 5 प्रतिशत का हिस्सा दिलाया जाये। जो लोग कृत्य में शामिल हों, सहयोग करें उनपर सख्त मुकदमा चलाया जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें