ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजेवर एयरपोर्ट के लिए जल्द तय होगा कंसलटेंट

जेवर एयरपोर्ट के लिए जल्द तय होगा कंसलटेंट

जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण जल्द कंसलटेंट चुनेगा। इसी के जरिए प्रोजेक्ट की संशोधित विस्तृत कार्ययोजना(डीपीआर) तैयार होगी। उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्रीय...

जेवर एयरपोर्ट के लिए जल्द तय होगा कंसलटेंट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 01 Aug 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए यमुना एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण जल्द कंसलटेंट चुनेगा। इसी के जरिए प्रोजेक्ट की संशोधित विस्तृत कार्ययोजना(डीपीआर) तैयार होगी। उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से इस एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए अभी एनओसी नहीं मिली है। यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनना है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में इस प्रोजेक्ट की अब तक समीक्षा कर जल्द कंसलटेंट चयन करने के निर्देश नागरिक उड्रूयन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की प्राथमिकता में है। इसलिए इस पर मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक समय से काम किया जाए। यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी को ही कंसलटेंट चयन के अलावा जमीन अधिग्रहण का काम करना है। इस पूरी परियोजना पर 15 से 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होना है। सूत्रों के मुताबिक इस प्राजेक्ट के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी। अब इस पर टेक्निकल फिजियबिलिटी रिपोर्ट तैयार होनी है। हालांकि यह प्रोजेक्ट साल 2001 से शुरू हुआ था तब प्रदेश में राजनाथ सिंह की सरकार थी। बाद में इसमें तेजी आई लेकिन बाद में यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर इसमें तेजी आई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे फिर शुरू करने के लिए अप्रैल में ऐलान किया। जून में इस प्रोजेक्ट को जेवर में लाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने औपचारिक मंजूरी दे दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें