Teams Conduct Survey of Enemy Properties in Dubagga Begariya Follow-Up Investigation Scheduled बेगरिया में मकानों और अतिक्रमण के बीच शत्रु सम्पतियों की खोज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeams Conduct Survey of Enemy Properties in Dubagga Begariya Follow-Up Investigation Scheduled

बेगरिया में मकानों और अतिक्रमण के बीच शत्रु सम्पतियों की खोज

Lucknow News - दुबग्गा बेगरिया में शत्रु सम्पत्तियों की पैमाइश के लिए टीमें पहुंची। 15 बीघा रकबे में अनेक मकान बन गए हैं। प्रॉपर्टी डीलरों ने कई हिस्सों को बेच दिया है। एसडीएम ने टीम गठित की है और अगले दिन दोबारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on
बेगरिया में मकानों और अतिक्रमण के बीच शत्रु सम्पतियों की खोज

दिन भर माथापच्ची के बाद लौटी टीमें, एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट एक दिन बाद दोबारा बचे हुए स्थानों की जांच करने टीम जाएगी

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

दुबग्गा बेगरिया में शत्रु सम्पत्तियों की पैमाइश करने एक बार फिर टीमें पहुंची। शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय और सदर तहसील की टीमों ने यहां गाटा संख्या 20 और गाटा सांख्या 24 में पैमाइश की। प्रशासन के अनुसार फिलहाल कुछ हिस्सा छूट गया है जिसकी जांच एक दिन बाद दोबारा होगी।

यहां 15 बीघा रकबे में शत्रु सम्पत्तियां हैं। इनमें बड़ी संख्या में मकान और अन्य निर्माण हो गए हैं। प्रॉपर्टी डीलरों ने प्लॉटिंग कर काफी समय पहले ही शत्रु सम्पत्ति के कई हिस्सों को बेच दिया। अब यहां 200 के करीब मकान और अन्य निर्माण हो चुके हैं। अब शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय इनका सर्वे कर रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर ने टीम गठित की है। इसमें राजस्व निरीक्षक, लेखपाल शामिल हैं। वहीं, शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय की ओर से भी एक टीम मोके पर पहुंची। अधिकारियों के अनुसार यहां इतने अवैध कब्जे हैं कि पैमाइश में दिक्कत आ रही है। ऐसे में अभी दो दिन और सर्वेक्षण और पैमाइश का कार्य चलेगा। फिलहाल गुरुवार की शाम को राजस्व निरीक्षक की ओर से दिन भर चली कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम सदर अंकित शुक्ला को सौंप दी गई है। अगली पैमाइश में टीम में कुछ और सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।