Teachers Protest Continues in Lucknow Amidst Severe Heat for 15 Days इको गार्डन धरना स्थल में आज से जुटेंगे शिक्षामित्र, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeachers Protest Continues in Lucknow Amidst Severe Heat for 15 Days

इको गार्डन धरना स्थल में आज से जुटेंगे शिक्षामित्र

Lucknow News - भीषण गर्मी में 15 वें दिन जारी रहा धरना लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रदेश भर के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 10 June 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
इको गार्डन धरना स्थल में आज से जुटेंगे शिक्षामित्र

भीषण गर्मी में 15 वें दिन जारी रहा धरना लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्रदेश भर के हजारों टीईटी पास शिक्षामित्र बुधवार से आलमबाग के इको गार्डन में जुटेंगे। शिक्षामित्रों का कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में 21 दिवसीय समर कैंप में ड्यूटी लगने की वजह से सभी धरने में शामिल नहीं हो पा रहे थे। अब ये सभी धरने में शामिल होकर आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने चेतावनी दी है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात नहीं हो जाती है। धरना जारी रखेंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के बैनर तले 27 मई लगाताार इको गार्डन में तपती धूप और उमस में टेंट के नीचे टीईटी पास शिक्षामित्र धरना दे रहे हैं।

संगठन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षा मित्र प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से करीब 50 हजार शिक्षामित्र टीईटी व सीटीईटी उत्तीर्ण है। यह एनसीटीई के शिक्षक बनने की योग्यता के मानकों को पूरा करते हैं। उत्तराखण्ड, हिमाचल समेत दूसरे प्रदेश शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दे रहे हैं। शिक्षामित्रों का कहना है कि अब मुख्यमंत्री से मिलकर ही बात बनेगी। प्रदेश संगठन मंत्री विकास शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी ने कहा कि 10 हजार रुपये प्रति माह के मानदेय परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। शिक्षामित्रों ने कहा कि शिक्षकों के समान वेतन, तब तक सम्मानजनक 12 माह का मानदेय, चिकित्सकीय अवकाश, 14 सीएल, एवं अन्य अवकाश दिया जाए। इसके अलावा महिला शिक्षा मित्रों के अन्तर्जनपदीय स्थानातरण, शिक्षा मित्रों के समायोजन के जारी शासनादेश का कार्यक्रम जारी किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।